लगातार बारिश के चलते 6 और 7 अगस्त को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित
पीलीभीत। लगातार हो रही बारिश के चलते जिला प्रशासन ने प्राथमिक से लेकर उच्च प्राथमिक तक मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में 6 और 7 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश कक्षा 1 से 8 तक संचालित परिषदीय, सहायता प्राप्त, उच्च प्राथमिक, और मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा।
जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारी वर्षा के कारण जलभराव की स्थिति बन रही है, जिससे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।