पानी की किल्लत से लोग परेशान, शिकायत के बावजूद नहीं हुआ समस्या का समाधान
रिपोर्ट:मोहित जौहरी
पीलीभीत। शहर के मोहल्ला पकड़िया, फीलखाना, पंजाबियान, तखान सहित आस-पास के कई इलाकों में सोमवार सुबह से पानी की सप्लाई ठप है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नए जल कनेक्शन लेने के बाद भी पानी नहीं आ रहा है।
पंप ऑपरेटर गगन का कहना है कि Cwr बंद पड़ा है केबल बॉक्स फूंकने के कारण Cwr बंद पड़ा है बॉक्स ठीक होने के बाद ही पानी की सप्लाई हो पाएगी और बिजली समस्या का समाधान होने तक पानी सप्लाई संभव नहीं है। नागरिकों का यह भी कहना है कि वे कई बार बिजली विभाग को इस बारे में बता चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
बार-बार शिकायत के बावजूद न जिम्मेदार अधिकारियों ने समस्या को गंभीरता से लिया और न ही कोई स्थायी हल निकाला गया। इससे लोगों में रोष व्याप्त है और आने वाले दिनों में प्रदर्शन की चेतावनी भी दी जा रही है।