रामगंगा में उफान, मीरगंज-आंवला संपर्क मार्ग बंद, हजारों बीघा फसल जलमग्न
बरेली। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश और डैम से छोड़े जा रहे पानी के चलते रामगंगा नदी उफान पर है। इसके साथ ही सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। मीरगंज और आंवला को जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग कट जाने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है, जबकि कई गांवों की सड़कों पर पानी का सैलाब नजर आ रहा है।
तेज़ बहाव और लगातार कटान से किसानों की हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई है। संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर प्रशासन ने अस्थायी दीवार बनाकर आवाजाही रोक दी है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि सभी एसडीएम को अलर्ट किया गया है और उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है। “रामगंगा के जलस्तर पर जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। जिन गांवों में फसलों या किनारे पर पानी पहुंच गया है, वहां राहत और बचाव की पूरी व्यवस्था की गई है,” डीएम ने कहा।
प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री, पशुओं के लिए चारा, दवाइयों और एंटी-स्नेक किट की व्यवस्था सुनिश्चित की है। बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है और सभी टीमें ड्यूटी पर तैनात हैं। प्रशासन का दावा है कि हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है।