Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली 

पीलाखार नदी में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद बरामद

  • एनडीआरएफ और पुलिस टीम को मिली सफलता, परिवार में मचा कोहराम

बरेली। मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के पीलाखार नदी में शनिवार दोपहर डूबे युवक का शव घटना के 24 घंटे बाद बरामद हो गया। एनडीआरएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को एक किलोमीटर दूर मढ़ी के समीप नदी से खोज निकाला।

गांव सिंधौली की गौंटिया निवासी खेमकरन कश्यप का 28 वर्षीय पुत्र दुर्गा प्रसाद शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे गांव के पास पीलाखार नदी में नहाते समय डूब गया था। घटना की जानकारी पर ग्रामीण गोताखोरों ने देर शाम तक नदी में तलाश की, लेकि
न सफलता नहीं मिली।

रविवार को मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह के बुलावे पर एनडीआरएफ की दो दर्जन सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। दो स्टीमर की मदद से सिंधौली से जौनेर तक नदी में तलाश अभियान चलाया गया। स्टीमर के प्रेशर से शव ऊपर आने पर टीम ने चार घंटे की मेहनत के बाद उसे बरामद कर लिया।

शव मिलते ही परिवार में मातम छा गया। मां पूनम, पिता खेमकरन, रक्षाबंधन पर आए बहन-भाई, पत्नी कुंती और तीनों मासूम बच्चे विष्णु, यश और वर्षा रो-रोकर बेहाल हो गए। दुर्गा प्रसाद भूमिहीन थे और बुढ़िया काता की फेरी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!