हिन्दू महासभा करेगी युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन
पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को स्थानीय उर्मिल बारात घर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पं. पंकज शर्मा ने की। बैठक में संगठन के विस्तार और युवाओं को नई जिम्मेदारियां सौंपने के साथ-साथ जिले के युवाओं की रोजगार संबंधी समस्याओं पर विशेष चर्चा हुई।
बैठक में अभय प्रताप को वरिष्ठ युवा नगर उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं वरुण मौर्य, राहुल गंगवार, निशांत एवं निखिल गुप्ता को युवा नगर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। संगठन में आयुष को युवा नगर महामंत्री, जबकि सानू, सुनील, कृष एवं नमन को युवा नगर मंत्री नियुक्त किया गया। इसके अलावा आशु, मनीष, नरसिंह एवं लवीश त्रिपाठी को युवा नगर सचिव का दायित्व दिया गया। जिला स्तर पर देव शर्मा को युवा जिला सचिव बनाया गया। वहीं नौगवां पकड़िया इकाई में महेश श्रीवास्तव को नगर अध्यक्ष एवं ललित भारती को नगर महामंत्री का दायित्व सौंपा गया। संगठन ने पातीराम, सियाराम, मथुरा प्रसाद एवं योगीराम को युवा जिला कार्यकारिणी सदस्य, तथा नवनीत सिंह, संजय सिंह, आशीष, अनिल, अमन तिवारी, मोनू चौहान, दुर्गा प्रसाद, प्रशांत ठाकुर एवं शिवम वर्मा को युवा नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्त किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि संगठन का भविष्य युवाओं के हाथों में है और उन्हें अपने समाज एवं देश के प्रति जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सक्रिय रहें और स्वरोजगार, शिक्षा तथा कौशल विकास के माध्यम से न केवल अपनी क्षमताओं का विकास करें, बल्कि संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा युवाओं के सशक्तिकरण और उनके हितों की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। जिलाध्यक्ष पं. पंकज शर्मा ने कहा कि जिले के युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या रोजगार की कमी है। उन्होंने कहा कि जिले में फैक्ट्रियों से प्रदूषण तो यहीं के लोगों को झेलना पड़ता है, लेकिन रोजगार बाहर के लोगों को दिया जाता है, जो अनुचित है। स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि संगठन ने इस मुद्दे पर विधायकों और मंत्रियों से बातचीत कर स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग की है और आगे भी इस दिशा में संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दू महासभा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
जिला उपाध्यक्ष शलभ गंगवार ने कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी संगठन की सफलता के लिए अहम है। मीडिया प्रभारी प्रेम सागर शर्मा ने कार्यकर्ताओं से संगठन की गतिविधियों को मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रभावी ढंग से प्रचारित करने का आग्रह किया। युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा ने युवाओं को स्वरोजगार, कौशल विकास और समाज सेवा में आगे आने के लिए प्रेरित किया। युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश अग्निहोत्री ने अनुशासन और निष्ठा से अपने दायित्व निभाने पर जोर दिया। युवा नगर अध्यक्ष नितिन मिश्रा ने कहा कि नई जिम्मेदारियां युवाओं को नेतृत्व कौशल सीखने का अवसर देंगी और संगठन को मजबूत बनाएंगी।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शलभ गंगवार, अमन संजोग, कमल कुमार, अनिल कुमार, जिला मीडिया प्रभारी प्रेम सागर शर्मा, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, नगर महामंत्री प्रमोद कश्यप, नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश अग्निहोत्री, युवा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र मौर्य, कृष्णा साहनी, राहुल राठौर, अर्जुन ठाकुर, युवा नगर अध्यक्ष नितिन मिश्रा, रोहित आदि सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी ने संगठन को सुदृढ़ बनाने और युवाओं के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
