एक कुंटल 53 किलो अवैध पटाखों के साथ युवक को पुलिस ने पकड़ा
बरेली। मीरगंज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के निर्देशन पर जनपद में अवैध पटाखों की भंडारण और बिक्री के विरुद्ध चला जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की गई है पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन पर शाही थाना अध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ एक अभियुक्त को अवैध पटाखे की बिक्री करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नितिन रस्तोगी पुत्र भुवनेश निवासी सुभाष नगर थाना शाही के रूप में हुई पुलिस ने बताया युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध पटाखे कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया।
