Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

डॉक्टर बन देश की सेवा करना चाहती हैं एक दिन की थाना प्रभारी

बरेली। शासन द्वारा चलाये जा रहें महिला सशक्तिकरण 5.0 के तहत शुक्रवार कों मीरगंज के सन्त मंगलपुरी इंटर कालेज की कक्षा 11 विज्ञान वर्ग की छात्रा मनु गुप्ता कों एक दिन का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। इस दौरान एक दिन की थाना प्रभारी मनु गुप्ता ने जन शिकायतों कों सुना तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों कों दिशा निर्देश दिया। बता दें कि एक दिन की थाना प्रभारी डॉक्टर बन देश की सेवा करना चाहती हैं।
मूल रूप से मीरगंज की रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा मनु गुप्ता के पिता सन्त मंगल पुरी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य तथा उनकी माँ शिक्षित ग्रहणी हैं। तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी मनु हमेशा से ही मेधावी रही है। सत्र 2024-25 में मनु गुप्ता ने हाई स्कूल में 90% अंक प्राप्त कर कालेज एवं परिवार का नाम रौशन किया।एक दिन की थाना प्रभारी ने जन शिकायतों कों बड़ी ही गंभीरता से सुना एवं उनके शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित कों दिशा निर्देश दिया। इस दौरान सी ओ अजय कुमार सिंह,थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह,कस्वा इंचार्ज पंकज कुमार आदि उपस्थित रहें।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!