धनतरेस और दीपावली त्योहारों शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण माहौल में मानने को लेकर बरेली पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बरेली। आगामी धनतेरस और दीपावली त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए बरेली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है। शनिवार शाम पुलिस प्रशासन ने शहर के मुख्य मार्गों पर भव्य फ्लैग मार्च निकाला। एडीजी रमित कुमार शर्मा, डीआईजी अजय कुमार साहनी, एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मनीष पारीक के नेतृत्व में पुलिस बल ने शहर की सड़कों पर पैदल मार्च करते हुए कानून-व्यवस्था और शांति का संदेश दिया।
फ्लैग मार्च की शुरुआत पुलिस लाइन से हुई, जो कचहरी रोड, चौकी चौराहा, स्टेशन रोड, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, किला, बरेली कॉलेज रोड और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर त्योहारों के दौरान शांति और आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील की।
एडीजी रमित कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है, जबकि बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वर्दी और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। वहीं ट्रैफिक पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ताकि त्योहारी भीड़ के दौरान कोई अव्यवस्था न हो।
