एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई,4 किलो 131 ग्राम अफीम के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
20 लाख रुपये कीमत की अफीम बरामद, दो कारें और छह मोबाइल भी जब्त
बरेली। एसटीएफ बरेली यूनिट ने मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार किलो 131 ग्राम अफीम के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।
एसटीएफ की टीम ने यह कार्रवाई कैंट थाना क्षेत्र के विजय द्वार के पास की, जहां तस्कर अफीम की डिलीवरी देने पहुंचे थे। तलाशी के दौरान टीम ने तस्करों के पास से दो कारें, छह मोबाइल फोन और 4,340 रुपये नगद भी बरामद किए।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ये तस्कर पंजाब, हरियाणा और बरेली क्षेत्र में अफीम की सप्लाई करते थे। एसटीएफ ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है।
अधिकारियों के अनुसार, तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है और शीघ्र ही पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।
एसटीएफ की इस सफलता से मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।
