राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग बरखेड़ा में प्रारंभ
बरखेड़ा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बरखेड़ा नगर का तीन दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग रविवार को एच.आर.पी. डिग्री कॉलेज परिसर में विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ।
उद्घाटन सत्र में सह विभाग कार्यवाह भद्रपाल गंगवार ने कहा कि संघ भारतीय संस्कृति के संवर्धन और “वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना को आत्मसात करते हुए समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित, चरित्रवान व्यक्तियों का निर्माण करता आ रहा है।
उन्होंने कहा कि संघ ने आज तक देश के करोड़ों युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र समर्पण के मार्ग पर प्रेरित किया है, जो आज विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।
भद्रपाल गंगवार ने बताया कि भारतीय संस्कृति प्रकृति के अनुकूल जीवन पद्धति है और संघ ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः’ के भाव के साथ समरसता और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रशिक्षण हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें समाज का व्यापक सहयोग मिलता है।
तीन दिवसीय वर्ग में लगभग 40 प्रशिक्षार्थी भाग ले रहे हैं, जिनमें विद्यार्थी, व्यवसायी, शिक्षक और कृषक वर्ग के 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवक शामिल हैं। प्रशिक्षार्थियों को योग, व्यायाम, मार्शल आर्ट, दंड, नियुद्ध सहित विभिन्न शारीरिक और बौद्धिक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वर्ग संचालन में मुख्य शिक्षक राकेश गंगवार, वर्ग शारीरिक प्रमुख शिवम गंगवार, वर्ग कार्यवाह दीपक पांडे, सर्व व्यवस्था प्रमुख शेर सिंह राठौर, बौद्धिक प्रमुख मदन लाल गंगवार, वर्ग कार्यालय प्रमुख अनिकेत गोस्वामी, नगर प्रचारक अंकित जी, नगर संघचालक दिनेश गंगवार, विमलेश कुमार एवं मुकेश कुमार सहित अनेक स्वयंसेवक सक्रिय भूमिका रही।
