दो शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराने वाले बीईओ का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, शिक्षा विभाग में हड़कंप
बरेली। आंवला थाना क्षेत्र के रामनगर ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) राकेश कुमार इन दिनों गंभीर आरोपों में घिरे हैं। दो शिक्षकों पर रंगदारी के तहत 10 लाख रुपये की मांग और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाने वाले बीईओ का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, वायरल ऑडियो में बीईओ राकेश कुमार मिड डे मील, सीएल स्वीकृति और अन्य कार्यों के नाम पर रिश्वत मांगते सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
दो शिक्षकों ने बीईओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और बीएसए से शिकायत की है। आरोप है कि बीईओ ने पहले उन्हें धमकाया, फिर 10 लाख रुपये न देने पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज करा दिया।
फिलहाल मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा विभाग के अधिकारी इस वायरल ऑडियो की प्रामाणिकता की जांच में जुटे हुए हैं, वहीं शिक्षक वर्ग में आक्रोश का माहौल है।