Latest Posts
   
home 

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली ‘रन फॉर यूनिटी’, हजारों पुलिस कर्मियों ने दौड़ में लिया हिस्सा

बरेली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को पुलिस लाइन बरेली में भव्य “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीजी रमित शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।

रन फॉर यूनिटी में डीआईजी, एसएसपी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी व हजारों पुलिसकर्मी शामिल हुए। एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समर्पण का संदेश देते हुए यह दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर चौकी चौराहे, गांधी मूर्ति से होते हुए पुनः पुलिस लाइन में समाप्त हुई।

कार्यक्रम में अधिकारियों ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं।
रन फॉर यूनिटी के दौरान पुलिस कर्मियों में जबरदस्त उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!