दुकानदारों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नाला निर्माण का किया विरोध
बरखेड़ा। कस्बा बरखेड़ा में नगर पंचायत बरखेड़ा द्वारा नाला निर्माण करें जाने पर विरोध किया है।दुकानदारों ने बताया कि लगभग 50 वर्षो से सड़क किनारे खोका व फड़ वाले बैठकर अपने घरों की दो बख्त की रोटी चलाते है।
थाने के पास सड़क के दोनो तरफ खोका और फड़ लगाकर कई दुकानदार अपनी रोजी रोटी चला रहे है, खोका फड़ के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी नागेन्द्र पांडेय से बात कर बताया कि
खोका फड़ बालो का कहना हैं कि हम नाले का विरोध नही कर रहे है लेकिन जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई करने से हमारी पूरी दुकान चली जा रही हैं जबकि हम लोग खुद के खर्चे से नाला खुदबाकर ठेकेदार को दे देंगे।
