Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

पुलिस ने पकड़ा 1 करोड़ का गांजा , दो तस्कर गिरफ्तार , ट्रक सीज

बरेली। थाना भमोरा पुलिस ने अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 153.69 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त ट्रक संख्या UK06CC1027 व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। मामले का मुकदमा थाना भमोरा में पंजीकृत किया गया।
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया दिनांक 15 नवंबर की रात उपनिरीक्षक हीरेन्द्र सिंह अपने दल के साथ रम्पुरा–विशारतगंज रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रम्पुरा तिराहे की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। रोकने का संकेत मिलने पर चालक घबरा गया और ट्रक बंद कर ड्राइवर व हेल्पर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी में भारी मात्रा में 153.69 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान आलम उर्फ अकरम (22 वर्ष) पुत्र आबिद, निवासी ग्राम पस्तौर थाना शाहबाद जिला रामपुर , इस्लाम खाँ (55 वर्ष) पुत्र मिंडू खाँ निवासी ग्राम पस्तौर थाना शाहबाद जिला रामपुर दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे लगभग एक माह से फरमान पुत्र फारुख के ट्रक पर काम कर रहे थे। राकेश यादव (दिल्ली) और फरमान ने उन्हें 40 हजार रुपये में उड़ीसा से आसकपुर स्टेशन (थाना बिसौली) तक गांजा पहुँचाने के लिए तैयार किया था। हाईवे पर चेकिंग से बचने के लिए वे लोकल मार्ग का उपयोग कर रहे थे।
राकेश यादव, निवासी दिल्ली और फरमान पुत्र फारुख, निवासी ग्राम पस्तौर, शाहबाद (रामपुर) दोनों फरार हो गए पुलिस फरार तस्करों की तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सनी चौधरी, एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा मय टीम, उनि हीरेन्द्र सिंह, उनि श्यामवीर सिंह, हेका मोहम्मद मोबीन, अखलेश कुमार,
कांस्टेबल मुस्तफा, चैतन्य प्रकाश थे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!