बरेली कॉलेज परिसर में युवक का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस हत्या-आत्महत्या की जांच में जुटी
बरेली।बरेली कॉलेज ग्राउंड परिसर में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव देख कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बारादरी थाना पुलिस मौके पर पहुँची।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बिहारी के रूप में हुई है। फंदे की स्थिति और आसपास के हालात को देखते हुए पुलिस ने हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।
मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।