हाईटेंशन लाइन से गिरी चिंगारी ने ली किसान की झोपड़ी को लपटों में घेरा,कुछ ही मिनटों में राख हुआ घर
बरेली।मीरगंज के खादर क्षेत्र के गांव विलायतगंज में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। गांव के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे तेज धमाके के साथ चिंगारियां नीचे गिरने लगीं। इन्हीं में से एक चिंगारी किसान चेतराम वर्मा की झोपड़ी पर गिरते ही वहां आग भड़क उठी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई। अंदर रखा घरेलू सामान, कपड़े और रोजमर्रा की चीजें भी आग की भेंट चढ़ गईं। ग्रामीणों ने बाल्टी और मोटर से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के आगे सभी प्रयास नाकाम रहे।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। राहत की बात यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि हाईटेंशन लाइन के तार काफी नीचे झूल रहे थे और इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग को की गई, लेकिन सुधार न होने से यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
