Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

रबर फैक्ट्री परिसर में मिली 35 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश

 

बरेली।फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब दो बजे गांव माधोपुर माफी स्थित बंद पड़ी रबर फैक्ट्री के खाली क्षेत्र में ग्रामीणों ने झाड़ियों के पास एक महिला का शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही फतेहगंज पश्चिमी थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फील्ड यूनिट को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच कराई।
प्रथम दृष्टया मृतका मानसिक रूप से मांगकर खाने वाली प्रतीत हो रही है। शव के पास खाने का एक डिब्बा और पानी की पुरानी बोतल भी मिली है। महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। मुंह के हिस्से को जंगली जानवर जैसे सियार आदि ने नोचा हुआ पाया गया, जबकि शरीर पर किसी तरह की ताज़ा चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव लगभग दो–तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।
नियमानुसार महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्रवाई की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस मृतका की पहचान कराने के प्रयास में जुटी हुई है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!