Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

बरेली : मेयर के बेटे की शादी की रिसेप्शन में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, एसआईआर और बाबरी मस्जिद के नाम पर राजनीति पर दिया बड़ा बयान

बरेली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शनिवार को बरेली के मेयर उमेश गौतम के बेटे पार्थ गौतम की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बीएलओ की मौतों, विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान और पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद के नाम पर कथित शिलान्यास को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं।
बरेली आगमन के दौरान मीडिया द्वारा बीएलओ की लगातार हो रही मौतों और विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर पूछे गए सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष का एजेंडा एक षड्यंत्र के तहत लोकतंत्र को कमजोर करने का है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआईआर एक संवैधानिक प्रक्रिया है और भारत निर्वाचन आयोग इस प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करा रहा है।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हर वर्ष मतदाता सूची के पुनरीक्षण का अभियान चलता है, लेकिन बीस वर्ष बाद यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा जो नेगेटिव एजेंडा चलाया जा रहा है, वह लोकतंत्र के प्रति उनके नकारात्मक रुख को दर्शाता है। उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां एसआईआर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम ड्राफ्ट प्रकाशित हुआ, जिस पर किसी ने आपत्ति नहीं की। बाद में चुनाव भी शांतिपूर्वक संपन्न हुए और मतदान प्रक्रिया पर किसी भी प्रत्याशी ने कोई सवाल नहीं उठाया।
उन्होंने कहा कि परिणाम आने के बाद ही विपक्ष ने सवाल खड़े करने शुरू किए, जो जनता के फैसले को नकारने जैसा है। पिछले चार-पांच चुनावों से भाजपा के नेतृत्व में, विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता का विश्वास लगातार बढ़ा है, जिससे विपक्ष हताश और निराश है। इसी निराशा के कारण संवैधानिक व्यवस्थाओं को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
टीएमसी के एक सांसद द्वारा पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद के नाम पर कथित शिलान्यास किए जाने के सवाल पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं देश के अमन-चैन और सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करती हैं। उन्होंने कहा कि बाबर एक शासक थे और उनका समय समाप्त हो चुका है, लेकिन इस प्रकार के नाम पर मस्जिद का शिलान्यास करना देश के माहौल को खराब करने की साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह टीएमसी और उसके नेताओं द्वारा सोचा-समझा कदम हो सकता है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार का दायित्व है कि वह इस पूरे मामले को गंभीरता से ले और सुनिश्चित करे कि किसी भी तरह से कानून व्यवस्था न बिगड़े। उन्होंने भरोसा जताया कि पश्चिम बंगाल सरकार इस मामले में उचित कदम उठाएगी, ताकि प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!