Latest Posts
   
home बदायूँ बरेली राज्य 

पॉश कॉलोनी के किराये के फ्लैट में देह व्यापार का भंडाफोड़, 5 पुरुष व 1 महिला गिरफ्तार

बरेली। थाना बारादरी पुलिस व महिला सशक्तिकरण हेतु गठित मिशन शक्ति टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डोहरा रोड स्थित पॉश कॉलोनी महेन्द्र नगर फेस-02 में किराये के एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से 5 पुरुष व 1 महिला को आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में प्रभारी निरीक्षक बारादरी एवं मिशन शक्ति टीम को सूचना मिली थी कि महेन्द्र नगर कॉलोनी के एक फ्लैट में देह व्यापार का संचालन किया जा रहा है। कॉलोनीवासियों ने भी आए दिन बाहरी पुरुषों व महिलाओं की आवाजाही को लेकर रोष व असंतोष व्यक्त किया था। सूचना से क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय पंकज श्रीवास्तव को अवगत कराते हुए उनके निर्देशन में एक टीम गठित की गई।

टीम द्वारा संबंधित फ्लैट पर दबिश दी गई, जहां 1 महिला व 5 पुरुष अर्धनग्न अवस्था में आपत्तिजनक सामग्री के साथ पकड़े गए। पूछताछ में सामने आया कि महिला द्वारा रेट तय कर सभी युवकों को किराये के फ्लैट पर बुलाया गया था। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय की तहरीर पर थाना बारादरी में मुकदमा पंजीकृत किया गया। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में रिमांड हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तारी में शामिल
रोहित पुत्र ओमकार निवासी बिचपुरी थाना बिथरी चैनपुर, सोनू पुत्र मिश्रयार निवासी डेलापीर थाना इज्जतनगर, बसंत पुत्र शेर सिंह उर्फ भेरा निवासी राजेन्द्रनगर स्टेडियम रोड बारादरी, अभय विक्रम पुत्र ऋषिपाल निवासी मिथलापुर कॉलोनी थाना इज्जतनगर, सुधांशु पुत्र रूपकिशोर निवासी काकरटोला बारादरी तथा एक महिला शामिल है। रोहित का आपराधिक इतिहास अत्यंत लंबा बताया गया है, जिस पर पूर्व में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

अभियुक्तों ने बताया कि वे महिला को पहले से जानते थे और पूर्व में भी पैसे देकर पार्टी व मौज-मस्ती करते रहे हैं। इस बार भी महिला के बताए गए फ्लैट पर पहुंचे थे, तभी पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया।

मौके से 10 कंडोम, 4 फटे कंडोम रैपर, 6 मैनफोर्स 100 एमजी सेक्सवर्धक गोलियां, पेट्रोलियम जेली, मॉइस्चराइजर, 6 स्मार्ट फोन तथा 4100 रुपये नकद बरामद किए गए।क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय पंकज श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक बारादरी धनंजय कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक रामवीर सिंह (मिशन शक्ति प्रभारी), महिला उपनिरीक्षक रीतू राठी, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्र, कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी, अंकुर कुमार व महिला कांस्टेबल मोनी शामिल रहीं।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!