Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश पीलीभीत बरेली राज्य 

ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

  •  राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
  • पत्रकारों के हित के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा : रविंद्र मिश्रा

रिपोर्ट:विनय सक्सेना

पीलीभीत । रविवार को टनकपुर रोड स्थित पीलीभीत बैंक्विट हॉल में आयोजित ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (AIPJA) की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऐप्जा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविंद्र मिश्रा, विशिष्ट अतिथि श्री संजय सिंह गंगवार राज्यमंत्री (गन्ना विकास एवं चीनी मिलें), जिलाधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह , पीलीभीत नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती आस्था अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

पत्रकारिता को लोकतंत्र का मजबूत चौथा स्तंभ

राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने पत्रकारिता को लोकतंत्र का मजबूत चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि यदि किसी सरकार ने सबसे अधिक कार्य पत्रकारों के हित में किया है, तो वह भाजपा की डबल इंजन सरकार है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और सुविधाओं को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आगे भी पत्रकार हित में ठोस कदम उठाती रहेगी।

अपने संबोधन में राज्यमंत्री ने पत्रकारों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए प्रेस क्लब के निर्माण के लिए अपने एक माह का वेतन देने की घोषणा की। साथ ही जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में प्रेस क्लब की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध करवाने सहित प्रशासनिक स्तर से यथासंभव व्यवस्था की जाए।
राज्यमंत्री ने ऐपजा के मांगपत्र के अंतर्गत पत्रकारों पर फर्जी मुकदमों की निष्पक्ष जांच, समूह बीमा योजना, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने सहित अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि पीलीभीत में उनके प्रयासों से एशिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री शुरू होने जा रही है, जिससे जनपद के करीब 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यह परियोजना जिले के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

जिलाधिकारी ने कहा-
मंच पर मौजूद जिला अधिकारी पीलीभीत ने भी ऐप्जा संगठन एवं पत्रकारों

पत्रकारों के हित एवं सम्मान के लिए प्रतिवद्ध हूँ :आस्था अग्रवाल

पत्रकारिता को लोकतंत्र का मजबूत चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि वे सभी पत्रकारों के हित एवं सम्मान के लिए प्रतिवद्ध हैं।

हर पत्रकार हमारा भाई: रविन्द्र मिश्रा

ऐपजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा गया की हर पत्रकार हमारा भाई है हमारा हिस्सा है हर पत्रकार की समस्या हमारी समस्या है और उसको प्रमुखता के साथ हल किया जाएगा उन्होंने पूर्व में संगठन द्वारा पत्रकारों को हित की लड़ी गई लड़ाइयों का जिक्र करते हुए सभी को आश्वस्त किया कि संगठन हमेशा आप लोगों के साथ खड़ा रहेगा।

पत्रकारों के सम्मान से कोई समझौता नहीं:अनुराग सारथी

संगठन के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने अपने संभाषण में पत्रकारों के हित की बात करते हुए एवं पत्रकारों के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा इस प्रकार से कई वक्तव्य जाहिर किया तथा पत्रकारों के साथ हमेशा दिन-रात खड़े रहने का वादा किया।

कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभाने वाली टीम में मंडल अध्यक्ष अनुज सक्सेना, मंडल संरक्षक श्रीष सक्सेना, मंडल संरक्षक राजीव गुप्ता, पीलीभीत जिला अध्यक्ष अभिषेक पांडे, पीलीभीत जिला संरक्षक राजकुमार श्रीवास्तव, जिला संरक्षक विनय सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष विकास कश्यप, जिला उपाध्यक्ष कपिल शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष मोहित जौहरी, सबलू खान, मोहम्मद तारिक़,अधिवक्ता विवेक अवस्थी, अधिवक्ता देवेंद्र वर्मा, मोहम्मद हनीफ़ के साथ जिले की पूरी टीम ने एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई

कार्यक्रम के दौरान AIPJA की नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई और पत्रकारिता के मूल्यों, निष्पक्षता और जनहित में कार्य करने का संकल्प दोहराया गया।

पड़ोसी जनपद के पत्रकार भी रहे मौजूद

आपको बताते चलें इस कार्यक्रम में पड़ोसी जनपद से भी कई पत्रकार साथी मौजूद रहे जिसमें जनपद बरेली , लखीमपुर खीरी के बड़ी संख्या में पत्रकार साथी कार्यक्रम में शामिल हुए ।

कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन गन्ना राज्य मंत्री संजय गंगवार के द्वारा किया गया तथा गन्ना मंत्री संजय गंगवार ने पत्रकारों के हित की बात करते हुए जनपद मैं प्रेस क्लब बनवाने की सहमति दी तथा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं पत्रकार भाइयों के साथ हर समय खड़ा रहूंगा उनकी हर समस्या हमारी समस्या होगी।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!