बैलगाड़ी पर सवार होकर सांसद संजय सिंह जनसभा स्थल पहुँचे,पीएम मोदी पर भी जमकर बरसे
बरेली । फतेहगंजपूर्वी थाना क्षेत्र के ग्राम जरौल में रविवार दोपहर आम आदमी पार्टी(आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अनोखा अंदाज देखने को मिला है।अनोखे अंदाज के लिए वेस्ट अवार्ड प्राप्त संजय सिंह अपने कार्यकर्ताओ के साथ रविवार को ग्राम जरौल पहुँचे जहाँ शेर आया व जिंदाबाद के नारे की गूंज के साथ सैकड़ों ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने गाड़ी से उतरते ही घर लिया और फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।उसके बाद संजय सिंह कुछ पदाधिकारियों समेत बैलगाड़ी पर सबार होकर जरौल के कीचड़ युक्त मुख्य मार्ग से कार्यकर्ताओं/ग्रामीणों के साथ जनसभा स्थल पहुँचे जहाँ उन्होंने सभी का अविवादन किया।जहाँ मंच पर मंचाशीन नारी शक्ति समेत पदाधिकारियों ने सैंकड़ो की संख्या को सम्बोधित करते हुए एक के बाद एक सम्बोधन व्यक्त किया।आखिर में सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी की डबल इंजन भाजपा सरकार समेत बजरंग दल पर जमकर हुंकार भरी जहाँ एक सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है उस पर प्रधानमंत्री मोदी को सख्त लहजे में हस्तक्षेप कर बंगाल सरकार को सख्त संदेश देना चाहिए।हैरानी की बात यह है कि पीएम मोदी एक शब्द भी नहीं बोले क्योंकि उनके दोस्त अदाणी का नुकसान हो जाएगा।बताते हुए कहा कि बांग्लादेश में अदाणी का बिजली का कारोबार चल रहा है,,दोस्त का नुकसान न हो,,भले ही देश का नुकसान हो जाए,,वह पर्वत और पहाड़ बेच दे रहे हैं तो नुकशान नहीं है ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी जी भारत के प्रधान मंत्री नहीं,अदाणी के प्रधान मंत्री हैं।
बजरंग दल पर साधा निशाना
आप सांसद ने बरेली में क्रिसमस से पूर्व चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने पर बजरंग दल को आड़े हाथों लिया।उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म पूरी दुनियाँ को वसुधैव कुटुम्बकम् का संदेश देता है। विश्व के कल्याण की कल्पना करने वाले धर्म को इस रूप से प्रचारित कर रहे हैं कि चर्च के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।हनुमान चालीसा पढ़ना है तो हनुमान मंदिर में पढ़िए चर्च या मस्जिद में पढ़ने के लिए किसने कहा।वहीं संजय सिंह ने कहा कि बजरंग दल के लोग होटल में घुसकर मारपीट कर रहे हैं यह अधिकार इनको किसने दिया इससे लोग भयभीत और आतंकित हैं।यूपी में रोजगार मांगने पर नौजवान को लाठी मिलती है जिससे लोगों को तमाम तरह की दुश्वारियां उठानी पड़ रही हैं।लोग भाजपा से निजात चाँहते हैं भाजपा के लोग सिर्फ नफरत की बुनियाद पर हिंदुस्तान को बनाना चाहते हैं जो कभी संभव नहीं है।
वोट बचाने की जरूरत
एसआईआर पर संजय सिंह ने कहा कि जो बिहार में हुआ है अब वह कार्य यूपी में भी हो रहा है जिसके चलते वोट को बचाने की जरूरत है।वहीं उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने मतदान का अधिकार देश के हर नागरिक को दिया है।संविधान गारंटी देता है कि सबको सम्मान के साथ जिंदगी जीने का हक है किन्तु यूपी में कहीं दलित को घोड़ी पर नहीं चढ़ने दिया जा रहा है तो कहीं कथावाचक की चोटी काटी जाती है।कहीं पर पिछड़े वर्ग के लोगों का आरक्षण खाया जा रहा है।यह तमाम परिस्थितियाँ दिखाती हैं कि उत्तर प्रदेश में दलितों और पिछड़ा का अधिकार छीना और दबाया जा रहा है।इसके अलावा कई ग्रामीणों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में मझलूमों पीड़ितों को सच्चाई बोलने-मूँह खोलने से रोंका जा रहा है यदि कोई हिम्मत करके हत्याचार के खिलाफ बोलता भी है उसके खिलाफ झूंठा मुकदमा दर्ज करबाकर उसे जेल में डलबा दिया जाता है जिस कारण कोई व्यक्ति जुर्म के खिलाफ मूँह खोलने को तैयार नहीं है सरकार संतों की है।
