Latest Posts
   
home बदायूँ बरेली राष्ट्रीय 

नए साल के जश्न को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य की कड़ी चैतावनी, जिले में हुड़दंग करने बालों पर होगी कार्यवाई

बरेली। 31 दिसम्बर की शाम नए साल 2026 के जश्न को लेकर बरेली पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।एसएसपी अनुराग आर्य ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है 2025 कि 31 दिसंबर की रात अगर किसी ने भी हुड़दंग मचाने, सड़क पर उत्पात करने या कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एसएसपी ने दो टूक कहा कि शहर के अंदर बीच सड़क पर जश्न के नाम पर अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान अक्सर कुछ असामाजिक तत्व सड़क पर गाड़ियां रोककर नाच-गाना, तेज आवाज में म्यूजिक, शराब के नशे में मारपीट और ट्रैफिक बाधित करने जैसी हरकतें करते हैं।

इस बार ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाने के निर्देश दिए गए हैं। शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।

उन्होंने कहा कि सड़क पर केक काटना, डीजे बजाना, बाइक या कार से स्टंट करना, तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन चलाना सीधे तौर पर अपराध की श्रेणी में आएगा।पकड़े जाने पर न सिर्फ वाहन सीज होंगे बल्कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने तक की कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी और भड़काऊ या कानून तोड़ने वाले वीडियो पोस्ट करने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा।

एसएसपी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नया साल शांति और मर्यादा के साथ मनाएं।किसी भी तरह की संदिग्ध या अवैध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा किया कि बरेली पुलिस का मकसद जश्न रोकना नहीं बल्कि शहर में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। चेतावनी साफ है—हुड़दंग किया तो कार्रवाई तय है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!