भाजपा विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल का निधन
- बैठक के दौरान हुआ हार्ट अटैक,एक दिन पहले था जन्मदिन
बरेली : फरीदपुर से भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का शुक्रवार को निधन हो गया।
वह सर्किट हाउस में बैठक में मौजूद थे। बैठक के दौरान ही अचानक उनको हृदयाघात (हार्ट अटैक) हुआ था।
उन्हें उनके सहयोगियों ने वहां से ले जाकर आनन फानन निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
उन्हें बचाने के लिए सीपीआर समेत तमाम चिकित्सकीय प्रयास किए, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई। वेंटीलेटर पर लिए गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
