Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश पीलीभीत राष्ट्रीय 

नगरपालिका की जलापूर्ति पर उठे सवाल, पकड़िया मोहल्ले में गंदा पानी सप्लाई का आरोप

पीलीभीत: नगरपालिका पीलीभीत द्वारा की जा रही जलापूर्ति को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर के मोहल्ला पकड़िया निवासी विनय सक्सेना ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में सप्लाई किया जा रहा पानी अत्यंत गंदा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विनय सक्सेना के अनुसार, उन्होंने इस समस्या को लेकर नगरपालिका में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पालिका की ओर से कोई भी संतोषजनक जवाब या समाधान नहीं दिया गया। गंदे पानी की सप्लाई से क्षेत्रवासियों में बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।

वहीं स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगरपालिका जल्द से जल्द जलापूर्ति व्यवस्था की जांच कराए, पानी की गुणवत्ता सुधारे और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करे, ताकि आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!