Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राष्ट्रीय 

PNB बैंक में सेंधमारी की कोशिशखिड़की काटकर घुसे चोर, लॉकर तक पहुंचने की कोशिश नाकाम

बरेली।सिरौली कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में देर रात चोरों ने सेंधमारी का प्रयास किया। चोर बैंक के पिछले हिस्से की खिड़की काटकर अंदर दाखिल हुए, लेकिन नकदी या सेफ तक पहुंचने में असफल रहे।

बताया जा रहा है कि चोरों ने बैंक परिसर में काफी समय तक रुककर सेफ और अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों को तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि, सफलता न मिलने पर वे मौके से फरार हो गए।

इसी रात कस्बे में खड़े एक वाहन का शीशा काटकर उसमें रखे सामान की चोरी की घटना भी सामने आई है। इन वारदातों के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े किए हैं।

इस संबंध में सिरौली थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बैंक में चोरी के प्रयास की सूचना मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बैंक प्रबंधन या पीड़ित पक्ष से लिखित शिकायत मिलते ही तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीमों को सतर्क कर दिया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है, ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके। वहीं, कस्बे के व्यापारियों ने रात की गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!