अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से पिता और दो बेटों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
बरेली: बरेली–नैनीताल हाईवे पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में पिता और उसके दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बहेड़ी थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार पिता अपने दोनों बेटों के साथ किच्छा मजदूरी करने जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक ही परिवार के तीन लोगों की अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है।
