Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश पीलीभीत राष्ट्रीय 

बंच केविल कटने से कस्बे में 24 घन्टे से विधुत सप्लाई ठप्प

बरखेड़ा। नाला खोदते समय बंच केविल कटने से कस्बा के वार्ड नं 9 की 24 घन्टे से विधुत सप्लाई ठप्प,विधुत विभाग के कर्मचारियों द्वारा ठेकेदार के खिलाफ थाने में शिकायत।
पीलीभीत-बीसलपुर राजमार्ग के किनारे बरखेड़ा ब्लॉक के सामने नगर पंचायत द्वारा बनाया जा रहा नाला के ठेकेदार ने कल मंगलवार को शाम नाला खोदने का काम शुरू किया जिसमें कस्बा के वार्ड नं 9 को जाने बाली विधुत केविल नीचे पड़ी हुई थी जिसे ठेकेदार के जे सी बी ड्राइबर ने बिना देखे खुदाई कर नष्ट कर दिया जिस कारण इस वार्ड को जाने बाली विधुत सप्लाई बंद हो गई ,जिसकी शिकायत अबर अभियंता संत कुमार वर्मा ने आज बुधवार को थाने में दी है।शिकायत के बाद मौके पर पहुचकर पुलिस ने जानकारी कर सम्बंधित ठेकेदार से सम्पर्क कर रही है।
अबर अभियंता ने बताया कि नगर पंचायत को पूर्व में नाला खुदाई के समय विधुत कर्मचारी की मौजूदगी में कार्य करबाने की सूचना दी जा चुकी है, नगर पंचायत की लापरवाही से हजारों लोग कल रात से अंधेरे में रहने को मजबूर है, और अभी कितने दिन और विधुत सप्लाई नही आएगी इसका कुछ पता नही कियोंकि सड़क पार कर लाइन दुरस्त करने के बाद ही लाइन चालू हो सकेगी जिसके लिये ऐन एच की अनुमति लेनी होगी।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!