पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर तोशखाना मामले में बड़ी कार्रवाई..
- पाक कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा।
- 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे इमरान खान

@desk. पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई सुप्रीमो इमरान खान पर तोशाखाना मामले में गाज गिरी है। पाकिस्तान की अदालत ने इस मामले में खान को दोषी पाया और तीन साल की सजा का एलान किया है। तीन साल की सजा होने से इमरान खान अब आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। साथ ही कोर्ट ने इमरान पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पाक की अदालत ने इमरान खान को पांच सालों के लिए अयोग्य ठहराया है। जिसका अर्थ है कि, पीटीआई प्रमुख खान फैसले के दिन यानी आज से अगले पांच वर्षों तक किसी तरह का कोई चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।