Latest Posts
   
home 

बसपा के आंवला और बरेली लोकसभा के प्रत्याशियों के पर्चे हुए निरस्त।

बरेली।यूपी के बरेली में बसपा प्रत्याशियों का नामांकन रद्द होने से  सियासी गलियारों में हड़कम्प मच गया है। बरेली सीट पर बहुजन समाजपार्टी के प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो गया। बसपा ने बरेली सीट पर पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार को प्रत्याशी बनाया था, जबकि आंवला सीट पर आबिद अली को प्रत्याशी बनाया था। 12 अप्रैल से नामांकन शुरू हुए और 19 अप्रैल आखिरी दिन था।
मिली जानकारी के अनुसार, बरेली लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार छोटेलाल गंगवार के कागजात में पायी गई कमी के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन निरस्त कर दिया। जबकि आंवला से दो बसपा प्रत्याशी होने की वजह से आबिद अली का पर्चा निरस्त कर दिया गया। दूसरे प्रत्याशी सत्यवीर सिंह के नामांकन की जांच चल रही है। बसपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी मानने से इनकार कर दिया है। इसलिए उनका भी नामांकन रद्द होना लगभग तय है।

वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने पत्र जारी कर कहा कि आंवला से आबिद अली उनकी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हैं। बसपा के आंवला जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की है। उन्होंने फर्जी बसपा प्रत्याशी सत्यवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

बसपा प्रत्याशी आबिद अली ने सपा प्रत्याशी पर लगाया आरोप

आंवला के बसपा प्रत्याशी आबिद अली ने इस सब के पीछे सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य का हाथ होने का आरोप लगाया है। आबिद ने कहा कि ये सब सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य का षड्यंत्र है। हम इस मामले को लेकर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। बसपा कार्यकर्ताओं ने नीरज मौर्य के खिलाफ नारेबाजी भी की।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!