Latest Posts
home उत्तर प्रदेश पीलीभीत बदायूं बरेली राज्य 

पांच रूपए के लिए दुकानदार व युवक में हुई कहासुनी, सूजा घोपकर की हत्या

फ़ाइल फोटो:मृतक

बरेली ।फ़तेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में पांच रूपए के लिए हुई कहासुनी में दुकानदार ने युवक की सूजा घोंपकर निर्मम हत्या कर दी।मृतक के बच्चे आइसक्रीम खाने की जिद कर रहे थे , जिसके चलते गांव का संजू कश्यप नाम का व्यक्ति गांव के ही दुकानदार शेरसिंह की दुकान में आइस्क्रीम लेने गया जहां 5 रुपये  को लेकर  मृतक व दुकानदार मे विवाद हो गया और आइसक्रीम बेच रहे युवक शेरसिंह ने संजू कश्यप नाम के व्यक्ति की सूजा घोपकर की हत्या कर दी।

बच्चो के ऊपर से उठा माँ बाप का साया

बता दें कि चार साल पहले मृतक की पत्नी की भी मौत हो चुकी है। वहीं  मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि ग्राम माधोपुर मे आइसक्रीम को लेकर विवाद हो गया था जिसमे आइसक्रीम बेच रहे शेर सिंह ने गांव के रहने वाले संजू कश्यप पर सूजा से हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया, गंभीर हालत मे घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहाँ डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!