दम्पत्ति खा रहे थे गोलगप्पे, वहीं अचानक पास ही खड़ी गाड़ी में लग गयी आग
बरेली ।ढोहरा रोड चौराहे के समीप
रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज रोड पर।
फैमिली के साथ लंच को निकले दंपति
की कार में अचानक आग लग गयी।
वहीं दम्पति गोलगप्पे टिक्की खाने में
व्यस्त रहे। उधर भयानक गर्मी के कारण
आग ने भयंकर रूप ले लिया।जिससे
आसपास का रोड जाम हो गया। लोग
तमाशा देखते रहे काफ़ी देर तक कोई फायर
ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची ।