युवक ने की आत्महत्त्या, कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस जांच में जुटी
बरेली : थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव भिटौली नगला में मंदिर के पास एक युवक ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही हुआ है ।
जानकारी अनुसार,शुक्रवार को सूरज (25) नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली. वह वार्ड नंबर एक, मोहल्ला गढ़ी, थाना शीशगढ़ का रहने वाला था. युवक के भाई अनमोल ने बताया कि कुछ समय पहले सूरज एक युवती को भगा ले गया था. वह रुद्रपुर में मजदूरी करता था. युवती के परिजनों ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए. परिजनों ने युवती के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है