Latest Posts
   
home 

दबंग ठेकेदार ने शमशान की भूमि से खोद ली मिट्टी

बरखेड़ा।कस्बा बरखेड़ा में बिना परमीशन खोद डाली शमशान भूमि की जमीन से मिट्टी खोदकर बाउंड्री बाल के अंदर पटान कर लिया सूचना पर हिन्दू समुदाय के लोगो ने बिरोध कर शिकायत की है। कस्बा के वार्ड नं 7 में स्थित वर्षो पुराने श्मशान भूमि से आईटीआई कालेज में दवंग ठेकेदार ने बिना परमीशन मिट्टी खोदकर आईटीआई कालेज की वालवाउंड्री का पटान कर डाला।जिसकी कस्बा बासियों ने उपजिलाधिकारी बीसलपुर को एक शकायती पत्र देकर शिकायत की है।पूर्व चेयरमैन अशोक गुप्ता ने बताया हैं कि इस श्मशान भूमि पर हमारे पुरखों से अंतिम संस्कार किया जाता हैं इसके खिलाफ नगरवासियों की तरफ से उपजिलाधिकारी के नाम थाना दिवस मे शिकायत दर्ज कराई गई हैं।जानकारी पर उपरोक्त ठेकेदार से फोन पर जानकारी ली तो नगर पंचायत चैयरमेन से बात होने को कह कर टाल दिया।ज्यादा पूछने पर दबंगई दिखाने लगा।नगर पंचायत चैयरमेन श्याम विहारी भोजवाल ने बताया कि संज्ञान में आने के बाद ठेकेदार पर कार्यबाही की जा रही है।हमारे यहां से कोई परमीशन नही दी गई है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!