Latest Posts
   
home 

पी एफ आई और धीरेंद्र शास्त्री जी में कोई फर्क नही:मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी

बरेली।ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को जारी करते हुए बयान में कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जी कट्टरपंथी बनने कट्टरपंथी विचारधारा रखने की जो बात कह रहे हैं, ये भारत के लिए और समाज के लिए नुकसानदायक है। कट्टरपंथी संगठन पी एफ आई और धीरेंद्र शास्त्री जी में क्या फर्क रह जाएगा।

मौलाना ने कहा कि कट्टरपंथीयत से बहुत सारे देश परेशान हैं, खुद हमारा देश भी कट्टरता के खिलाफ हर मंच से आवाज बुलंद करता रहा है। ये मर्ज जिस देश में भी लग गया , तो वो देश खोखला हो जाता है। कट्टरता एक बहुत बड़ी बिमारी है, ये नासूर है, इससे बचना बहुत जरूरी है। धिरेंद्र शास्त्री जी हिंन्दु जोड़ों यात्रा पर हैं, वो जगह जगह अपने लोगों से ये कह रहे हैं कि कट्टर बनो। उनकी ये शिक्षा और भाषण समाज को खोखला करने वाले हैं।

मौलाना ने कहा हमारे देश में कुछ कट्टरपंथी संगठन थे, जिस पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाकर अच्छा कदम उठाया, हमने इसका दिल से स्वागत किया। मैं धिरेंद्र शास्त्री जी से गुजारिश कर रहा हूं कि वो खूब यात्राएं निकाले और खूब भाषण बाजी करें, मगर भारत की जनता को कट्टरपंथी विचारधारा अपनाने की वकालत न करें, ये उनके हित में भी होगा और समाज व देश के हित मे भी है।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!