Latest Posts
   
home 

सड़क किनारे मिला युवक का शव

बरेली।सड़क किनारे खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला। शव को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक के परिवार वालों की तलाश में जुटी है।

मामला बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव का है। जहा रविवार को गांव की सड़क किनारे एक खेत में अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। जब गांव वालों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। युवक का गला कटने या गोली लगने की भी आशंका जताई जा रही है। साथ ही किसी अन्य जगह युवक की हत्या करके यहां शव फेंकने की भी चर्चा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश में लगी गई है।

शव के पास शराब की बोतल भी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, कि हत्या की गई है या कोई और वजह है। अभी युवक के परिजनों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!