Latest Posts
   
home 

मलेशिया से स्वर्ण पदक जीत कर लाने पर इस्लामिया गर्ल्स कालेज में रिदम शर्मा का हुआ ज़ोरदार स्वागत

बरेली। मलेशिया में आयोजित हुए 10th Asia Pacific Deaf Games में बरेली का गौरव और इस्लामिया गर्ल्स की बेटी, छात्रा रिदम शर्मा के स्वर्ण पदक लाने पर प्रधानाचार्या चमन जहां, अध्यक्ष एडवोकेट सय्यद क़मर अली, प्रबंधक हसीन हुसैन व कोषाध्यक्ष शहज़ाद के द्वारा बड़े ही गर्मजोशी के साथ ज़ोरदार स्वागत किया गया। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्या चमन जहां ने रिदम को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया, इसके साथ ही ख़ुशी का इज़हार करते हुए समस्त छात्राओं ने रिदम को गोद में उठा लिया और उसके साथ सेल्फी लीं। इस मौक़े पर छात्राओं ने “मेरे देश की बेटी” गाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रिदम की हौसला अफ़ज़ाई की। इस दौरान रिदम शर्मा की माता व भाई भी मौजूद रहे, साथ ही रिदम की माता ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्या व विद्यालय प्रबंधन समिति व विशेष तौर पर स्पोर्ट्स शिक्षिका रश्क़े महर व शहनाज़ हुसैन का आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सबीहा माजिद, अर्चना श्रीवास्तव, सबा अज़मत, पूनम सक्सेना, डॉली खान, फ़रहा नाज़, कुलसुम फातिमा, शाज़िया इरफ़ान, नौरीन ताज, ज़ैनब फ़ातिमा व माजिद खान आदि का सहयोग रहा। इस दौरान समस्त छात्राएं मौजूद रहीं।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!