Latest Posts
   
home 

पीएम श्री योजना में शामिल होने पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

पीलीभीत।नगर पंचायत बरखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 को पीएम श्री योजना में शामिल होने पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल जी ने पहुंचकर फीता काटकर उद्घाटन करते हुए मां सरस्वती के सामने दीप प्रयुक्त कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उन्होंने बताया कि कि अब हमारा विद्यालय पीएम श्री योजना में शामिल हो गया है इसमें हमारे विद्यालय की नई बिल्डिंग बनाकर अच्छा फर्नीचर आएगा जिसमें हमारे नगर के बच्चों के लिए बैठने से लेकर सारी अच्छी व्यवस्थाएं की जाएगी जिससे हमारे बच्चों को जो असुविधा हो रही थी वह आगे से नहीं होगी इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक गीता देवी एवं प्राथमिक विद्यालय एक के प्रधानाचार्य राम मूर्ति लाल एवं आदित्य जी सहित सभी स्टाफ एवं बच्चों के अभिभावक एवं काफी मात्रा में बच्चे उपस्थित रहे इस मौके पर बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं बरसाने की होली सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल ने पुरस्कार वितरित करते हुए उन्हें बधाई दी।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!