Latest Posts
   
home 

268 ग्राम अफीम, मोटर साईकिल के साथ ,02 अभियुक्त गिरफ्तार

बरेली। थाना इज्जतनगर पुलिस ने द्वारा नैनीताल हाईवे थाना इज्जतनगर बार्डर के पास मादक पदार्थ की तस्करी कर बेचने जा रहे 02 अभियुक्तों को 268 ग्राम अवैध अफीम के साथ जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 लाख 70 हजार रुपये है, के साथ परिवहन में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया ।  टिन्कु पुत्र राम सिंह नि0 बिहारी पुर छैमरा थाना दाता गजं बदायूँ उम्र करीब 25 वर्ष ,वीरेश पुत्र दुर्गपाल निवासी बिहारी पुर छैमरा थाना दाता गजं बदायूँ उम्र करीब 26 वर्ष तथा अफीम की सप्लाई हेतु माल देने वाले अभियुक्त राजेश पुत्र बल्लू बलराम निवासी ग्राम ढकनी थाना फरीदपुर बरेली के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 929/24 धारा 8/21/29 NDPS ACT पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!