Latest Posts
   
home 

हनी ट्रैप मामले में एक और महिला गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली। लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर अपने जाल मे फसाने वाले हनी ट्रैप गिरोह की ममता नाम की सदस्य को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है, इस मामले में रविवार को एक और सदस्य रीना सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे भी जेल भेज दिया।

नवाबगंज के शाहपुर जिशु खराए निवासी सुभलेश कुमार पुत्र सोहनलाल ने तीन अप्रैल 2024 को मुकदमा दर्ज कराया था कि बारादरी निवासी रीना सागर पत्नी वीरेंद्र सागर ने अपने साथियों जिसमे मधु उर्फ ममता दिवाकर, माधुरी ,सत्यवीर व तीन चार अज्ञात के द्वारा उसको मोबाइल से बात कर प्लान के मुताबिक बुलाकर उसको नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी अश्लील वीडियो क्लिप तैयार कर उससे पांच लाख रुपए की मांग की। उससे जबरदस्ती रुपए छीन लिए इस हनी ट्रैप गिरोह की ममता नाम की सदस्य को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ,बीती देर रात बारादरी पुलिस को सूचना मिली कि रीना सागर विपिन हॉस्पिटल के पास गुड्डू मार्केट के ऊपरी मंजिल पर है मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया पुलिस गिरोह के अन्य सदस्य की तलाश में जुट गई है।

बता दे पकड़ी गई रीना सागर और अपने साथियों के साथ मिलकर पैसे वालो लोगो को वीडियो बनाकर उनसे रुपए ऐंठती थी इस गिरोह की मधु उर्फ ममता दिवाकर को पुलिस ने अभी कुछ दिन पहले ही पकड़कर जेल भेजा है ,पुलिस का कहना है कि हनी ट्रैप गिरोह में जितने लोग भी शामिल है सभी को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!