file:
Latest Posts
   
home 

एसपी सिटी ने साइबर ठगों द्वारा फंसे डॉक्टर को बचाया

बरेली।बारादरी थाना क्षेत्र के फाइक एनक्लेव साइबर ठगों ने एक डॉक्टर को 3 दिनों के लिए डिजिटल अरेस्ट कर लिया । डिजिटल अरेस्ट करके डॉक्टर के बैंक खातों में जमा 50 लाख रुपए निकलवाने का प्रयास  कर रहे थे।  साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसकर तीन दिनों के लिए होटल में रूम भी लिया । जब डॉक्टर नज़बुल हसन के भतीजे ने एसपी सिटी को फोन करके जानकारी दी थी, तब एसपी सिटी मानुष पारीक और बारादरी पुलिस ने डॉक्टर नज़बुल हसन को लूटने से बचाया।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!