file:
Latest Posts
   
home 

रोडवेज और ईको भिड़ंत में दो की मौत, कई घायल

बरेली ।पीलीभीत हाईवे पर सवारियों से भरी एक ईको कार और रोडवेज बस की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ईको कार चालक मौके से फरार हो गया, वहीं रोडवेज बस भी टक्कर मारकर भाग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पीलीभीत रोड पर इनायत गांव के पास बुधवार सुबह करीब 8 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 26 वर्षीय इकबाल पुत्र इस्तियाक और 50 वर्षीय चेतराम की मौके पर मौत हो गई। वहीं सोमवती और श्यामलाल गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद ईको कार चालक वाहन छोड़कर भाग गया, वहीं टक्कर मारने के बाद रोडवेज बस भी मौके से फरार हो गई। पुलिस अब दोनों वाहनों और उनके चालकों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!