Latest Posts
   
home 

माझा बनाने की फैक्ट्री मे हुआ धमाका, फैक्ट्री मालिक सहित तीन की मौत,पुलिस जांच मे जुटी

बरेली। मुस्लिम बहुल बाकरगंज इलाके में आज सुबह हुए धमाके से दहशत दहशत फैल गयी।अवैध माझा गोदाम में तेज आवाज के साथ हुआ था धमाका।

जानकारी के अनुसार,माझे में इस्तेमाल होने वाले बारूद में ब्लास्ट हो गया जिससे अवैध माझा गोदाम में मौजूद अतीक, सरताज, फैजान की जान चली गयी।मृतकों में गोदाम मालिक और दो करीगर शामिल हैं। धमाके की आवाज कई किमी दूर तक सुनी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक अमला मौके पर दौड़ा। पुलिस को दी गई थी।सिलेंडर फटने की सूचना दी गई थी।बाद में गंधक-पोटाश की ब्लास्ट की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार,बाकरगंज में बड़े पैमाने पर अवैध माझा निर्माण होता है।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!