Latest Posts
   
home 

ईंट भट्टे पर रात में जुआ खेलते पांच गिरफ्तार,15800 की रकम बरामद

बरेली।मीरगंज थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने ईंट के भट्टे पर जुआ खेलते पांच जुआरियो को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने 15800 रूपये नगदी और ताश के पत्ते बरामद होने का दावा किया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना पुलिस के उपनिरीक्षक हीरेंद्र सिंह अपने हमराह उपनिरीक्षक अरूण कुमार हेडकंस्टेबल मुकुल प्रताप सिंह , सिपाही रजत मलिक, अंकुर कुमार ने बीती रात नौ बजे गश्त चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दियोसास ईंट भट्टे पर दबिश देकर ईंटों के पीछे जुआ खेलते शेर सिंह, जाकिर, रजा हुसैन , नन्हू उर्फ रिफाकत और सील रतन निवासी सभी थाना अलीगंज क्षेत्र के अलग अलग गांव को हुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है पुलिस ने जुआ फड़ से 6850 रुपए नगद और ताश के पत्ते तलाशी में 8950 रुपए बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े उक्त आरोपियों लिखा पढ़ी के साथ चालान सक्षम न्यायालय भेजा जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!