Latest Posts
   
home 

दबँगों ने दलित महिला के साथ की मारपीट।

बरखेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव ज्योहरा कल्यानपुर निवासी एक महिला ने थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र मे बताया है की मेरे घर के सामने खाली पड़ी भूमि पर पीड़िता का परिवार पिछले 60,70 सालो से कूड़े-करकट डालता आ रहा है घूरा बनाने के लिए।वही पीड़िता के पास इसके अलावा गांव मे कोई भी भूमि नही है।पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया की गांव के ही कुर्मी जाति के श्यामलाल, फूलचंद पुत्रगण घासीराम व लालबहादुर, रामऔतार पुत्रगण श्यामलाल गंगवार, ब्रजेश कुमार पुत्र फूलचंद गंगवार यह लोग दबंग व अपराधिक किस्म के है।पूर्व व वर्तमान मे भी पीड़िता की आवासीय जगह से परम्परागत नाली द्वारा पानी निकालते है।जिसको उपरोक्त लोगो के द्वारा कब्जा करने की नियत से नया दरवाजा लगाकर नया रास्ता बनाने की नियत से बंद कर दिया गया है।जबकी इन दबंग लोगो का रास्ता मेन रोड से डलप,ट्रैक्टर-ट्राली आने और जाने का पहले से ही बना हुआ है।पीड़िता की पुत्री के द्वारा नाली का पानी बंद करने पर विरोध किया गया।तभी विरोध करने पर इन लोगो ने सुबह करीब 10:30 बजे सभी लोग एक राय होकर गन्दी गन्दी गालिया देने लगे और जाति सूचक शब्दो की इस्तेमाल किया।जब मेरी पुत्री के द्वारा मना करने पर उसको लाते, घूसे व धारदार हाशिए से मारने पीटने लगे।शोर-शराबा होने मै अपनी पुत्री को बचाने आयी और मुझे भी जाति सूचक शब्दो का नाम लेकर गन्दी गन्दी गालिया देने लगे मारपीट पर उतारू हो गए। किसी तरह भागकर हम लोगो अपनी जान बचाई है।और मां बेटी को गम्भीर चोटे आई है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!