Latest Posts
   
home 

अवैध खनन कर रही जेसीबी को खनन अधिकारी ने दबोचा,मचा हड़कंप

बरखेड़ा।क्षेत्र मे लम्बे पैमाने पर चल रहे अवैध खनन की शोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया।वही वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग व खनन विभाग ने गाजीपुर कुंडा देवहा नदी पर छापेमारी की आधा दर्जन से अधिक ट्रेक्टर ट्राली मौके से भागने में सफल हुए लम्बे समय से दिन रात मे अवैध खनन किया जा रहा था। वही पेट्रोल पंप के पास सिमरिया गांव जाने वाली कच्ची रास्ते पर बहादुरपुर गांव के पशिम मे देवहा नदी के समीप अवैध खनन का काला कारोबार किया जा रहा था।खनन माफियाओं का कारोबार कई दिनों से चल रहा था शोशल मिडिया पर वायरल विडियो से अवैध खनन का भंडाफोड हुआ।जिसकी सूचना जिला खनन अधिकारी को मिली।और उन्होंने मौके पर पहुँचकर छापा मारा और खनन कर रही जेसीबी मशीन को अपने कब्जे में लेकर थाने में दाखिल कर दिया।बताया जा रहा है कि भाजपा के छुट भईया नेता राजस्व विभाग को चूना लगा कर खनन माफिया बनकर खनन कराकर टी आर डी इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड में मिट्टी का करोडो का ठेका लेकर गाढी कमाई में लगे थे।जिसे सूचना के आधार पर छापा मारकर कार्रवाई कर जेसीबी मशीन कब्जे में लेकर कार्यवाही की गई है।वही वायरल विडियो मे बताया जा रहा है। प्यारेलाल मंडल व कई लोग अवैध खनन का काले कारोबार का धंधा कर रहे है।इससे दो दिन पूर्व रात मे छापामार कार्रवाई की तो एक मशीन और ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़कर सीज किया गया था।इस समय बरखेड़ा क्षेत्र खनन माफियाओ के अभयदान बना हुआ है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!