Latest Posts
   
home 

नशे की लत जिंदगी को नरक बना देती है : डा.आकांक्षा

बरेली फतेहगंज पश्चिमी : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरका फतेहगंज पश्चिमी के चिकित्सकों का दल आज उच्च प्राथमिक विद्यालय औंध में जागरुकता अभियान हेतु पहुंचा जिसने विद्यालय के बच्चों को नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। बच्चों को धूम्रपान और तम्बाकू से संभावित हानियों का चित्रण करते हुए उनसे बचाव के संदेश लिखने थे।
प्रतियोगिता में रिंकी प्रथम, विशाल सिंह द्वितीय और आर्यन को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर एक प्रमाण पत्र के साथ ही स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया गया। सभी बच्चों के माध्यम से समाज को धूम्रपान ना करने और जानलेवा तम्बाकू का सेवन ना करने का संदेश देने का वचन लेते हुए उन्हें भी इस नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा व शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में डा.शारिक, वेदपाल, स्टॉफ नर्स शालिनी, फार्मासिस्ट मुकेश, प्रधानाध्यापक राहुल यदुवंशी, मोहन स्वरूप, कुसुम देवी आदि की उपस्थिति रही।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!