Latest Posts
   
home 

होली के पर्व पर पीलीभीत वासियों को नगर पालिका ने दी गन्दे पानी की सौगात

विनय सक्सेना@express views

पीलीभीत। होली पर पीलीभीत वासियों को नगर पालिका ने गन्दे पानी की सौगात दी है।
बीते कई दिनों मोहल्ला पकडिया, मोहल्ला थान सिंह, काला मंदिर, में लोग गन्दे पानी को पीने के लिए मजबूर हो गए हैं। इतना ही नही पानी मे कीड़े भी आ रहे है।
लोग इसी पानी को पीने और नहाने के लिये मजबूर हैं।
लोग गन्दे पानी के कारण गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।
वहीं नगरपालिका परिषद मे शिकायत को लेकर कोई सुनवाई नही है । वार्ड मेम्बर के कहने पर कुछ लोग नगर पालिका से आये तो उन्होंने बताया सड़क मे अन्दर से पाइप लीक कर रहा है ।
सड़क ड्रिल मशीन से तोड़ी जाएगी।तभी सही होगा। ड्रिल मशीन हमारे पास नही है ।कह कर चले गए ।

ये कहना गलत नहीं होगा कि माननीय मोदी-योगी का स्वच्छता अभियान नगर पालिका पीलीभीत के ठेंगे पर है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!