Latest Posts
   
home 

टैम्पो और ट्रक की आमने सामने हुई भिड़ंत में आधा दर्जन मजदूर घायल,एक मजदूर की मौके पर मौत

     मृतक(फ़ाइल फोटो)

बरखेड़ा (पीलीभीत)।दियोरिया थाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर से गांव के आधा दर्जन से ज्यादा युवक हरियाणा राज्य में मजदूरी करने जा रहे थे ये युवक अभी होली के त्यौहार पर ही अपने घर वापस आए थे सभी युवकों ने गांव से ही एक टैम्पो पीलीभीत रेलवे स्टेशन के लिए बुक कर लिया था जहां से उन्हें 7 बजे की ट्रेन पकड़नी थी जैसे ही टैम्पो सुहास चौकी के पास पहुंचा गजरौला की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की टैम्पो से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद टैम्पो मौके पर पलट गया जिससे सुरेंद्र 18 बर्ष पुत्र नन्हे लाल की ट्रक के टायर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई । तथा टैम्पो में बैठे सुमित पुत्र शिव कुमार , हरीश पुत्र सुम्मेर लाल मलखान पुत्र प्रेमराज,सूरजपाल पुत्र जगदीश प्रसाद,सोनू पुत्र रामचंद्र और टैम्पो चालक अनिल पुत्र केदार सभी निवासी गांव हिम्मतपुर सहित आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए सभी घायलों को एंबुलेंस से सी एच सी बरखेड़ा लाया गया जहां घायलों की गंभीर हालत के चलते डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। मृतक सुरेंद्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!