Latest Posts
   
home 

अमरनाथ यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए 6 डॉक्टर का पैनल घोषित

बरेली । आगामी अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य जांच के लिए जिला अस्पताल के 6 डॉक्टरो का पैनल सीएमएस द्वारा घोषित कर दिया गया।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पैनल तैयार कर लिया गया है जिसकी जानकारी सीएमएस डॉक्टर अलका शर्मा ने दी उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर राजीव कुमार गुप्ता, डॉक्टर जेपी मौर्य, डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर ए एम अग्रवाल, डॉक्टर पीयूष सारस्वत और डॉक्टर अविनाश सिंह आनंद को श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य परीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है और सभी डॉक्टर अस्पताल परिसर में स्थित अपने कमरे में बैठकर अलग-अलग दिनों में स्वास्थ्य परीक्षण का काम करेंगे सभी डॉक्टरों को सप्ताह में अलग-अलग दिन स्वास्थ्य परीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है सीएमएस ने कहा कि श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता और यह शासन के निर्देश के बाद पैनल के डॉक्टरो द्वारा किया जाता है प्रत्येक यात्री को इस परीक्षण के बाद ही यात्रा पर जाने की अनुमति प्रदान की जाती है जिसके चलते सभी को यह परीक्षण अति आवश्यक है यह परीक्षण 19 मार्च से शुरू होंगे और सुबह 8:00 से प्रारंभ होकर दोपहर 2:00 तक चलेंगे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!