Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बरेली राज्य 

संपत्ति विवाद में सौतेले भाई ने अपने पिता और सौतेले भाई को कार से कुचला दोनों की मौके पर मौत

बरेली। जमीनी विवाद के चलते सौतेले भाई ने अपने पिता और सौतेले भाई को कार से कुचला बाइक सवार पिता और सौतेले भाई की मौके पर हुई दर्दनाक मौत आरोपी सौतेला भाई मौके से फरार सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

मंगलवार को दिनदहाड़े जमीन के लालच में बेटे ने अपने पिता और सौतेले भाई की कार से टक्कर मारने के बाद कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गया। फरीदपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। आरोपी की कार पुलिस ने कब्जे में ली है।
फरीदपुर के अलगनी गांव में घटना से सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान 65 वर्षीय नन्हे खां और उनके बेटे मिसिरयार खां के रूप में हुई है। फरीदपुर इंस्पेक्टर ने राधेश्याम ने बताया कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।
संपत्ति को लेकर लंबे समय से चल रहा था विवाद
फरीदपुर के रहने वाले मृतक नन्हे खां ने दो विवाह किए थे। उनकी दूसरी पत्नी करीब 20 साल पहले उन्हें छोड़कर चली गई थी। वर्तमान में वे अपने बेटे मिसिरयार खां के साथ रहते थे। उनकी पहली पत्नी से जन्मा बेटा मकसूद अलग रहता था। पूरी जमीन पर कब्जा करना चाहता था, जिसका नन्हे खां ने विरोध किया था। इसी रंजिश में वह अपने पिता और सौतेले भाई के खून का प्यासा बन बैठा। मंगलवार को नन्हे खां अपने बेटे मिसिरयार के साथ बाइक से फरीदपुर जा रहे थे। तभी रजपुरिया गांव के पास अचानक सामने से आ रही मकसूद की ईको कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद मकसूद ने बेरहमी से अपनी ही कार से उन्हें कुचल दिया और मौके से भाग निकला पुलिस ने कार को अपने कब्जे लिया , घटना कोतवाली  फरीदपुर अलगनी गांव की है।

सीओ संदीप सिंह और फरीदपुर थाना प्रभारी राधेश्याम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त ईको कार बरामद कर ली है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्यारोपी मकसूद को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की, लेकिन आरोपी फरार पुलिस टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। दोहरी हत्या से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!